FeaturedJamshedpurJharkhand

पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन

पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन

आज 7/8/2021को आनन्द मार्ग आश्रम कांड्रा में आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सराईकेला खरसवाँ एवं पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन हुआ जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला जिसमे 40 मरीजो ने भाग लिया इनमे 12मोतियाबिंद के रोगी पाए गए एवं अन्य को चिकित्सा सलाह दिया गया । मोतियाबिंद पाए गये रोगियो को 10अगस्त को दोपहर 12 बजे पूर्णिमा नेत्रालय भेजा जाएगा । शिविर का उद्घाटन गम्हरिया के जिला पार्षद सदस्य श्री सुधीर महतो ने विज़न सेन्टर का उद्घाटन आनन्द मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनन्दमूर्त्ति जी के प्रतिकृति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने कहा आँख भगवान का बड़ा वरदान है लेकिन जब आँख की ज्योति खतरे में पड़ जाती है तो महंगे इलाज का खर्च गरीबों के लिए जानलेवा साबित होता है गरीबी और अफलास की मार सहने वालों बेबस लोगो के बीच आनन्द मार्ग का प्रयास सराहनीय है । इस मौके पर 100 औषधिय पौधे का भी वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम के सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय। के डॉ नौशाद , प्रियंका भगत एवं आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से गोपाल बर्मन , बसन्तराम देव, सुनिल आनन्द, भर्तहरि, जितेन बर्मन, डॉ जोगेन सूर्य प्रकाश का सराहनीय प्रयास रहा ।

Related Articles

Back to top button