FeaturedJamshedpur
एसएसपी ऑफिस गेट के बगल में फुटपाथ पर लगी दुकान, यह दरियादिली है जमशेदपुर पुलिस की ???
जमशेदपुर। जमशेदपुर पुलिस का दरियादिली का कोई मिसाल नहीं है। इसका जीता जागता ताजा उदाहरण एसएसपी ऑफिस मेन गेट के बगल में फुटपाथ पर कपड़ा दुकान और ठेला का लगाया जाना बताया जाता है। ठेला पर से आम लोगों से साथ साथ पुलिस वाले भूंजा आनंद उठाते हैं। अब यहां सवाल यह उठता है कि जब एसएसपी ऑफिस के गेट के बगल में फुटपाथ पर दुकान और ठेला लग सकता है तब शहर के बाजारों ने सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण होना आम बात है।
हालांकि जिला उपायुक्त सूरज कुमार शहर के सड़क और फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जिला पुलिस को दे चुके हैं। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों का मनोबल इतना ऊंचा है कि वे लोग अतिक्रमण करने से बाज नहीं आते हैं।