मानगो बना नशा का समान बिकने का होल सेल मंडी: विकास सिंह
जमशेदपुर: भाजपा नेता विकास सिंह स्वर्गीय गुलशन चौधरी के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि इस जघन्य हत्या की सजा फांसी से कम नहीं होनी चाहिए । विकास सिंह ने कहा पूरा मानगो नशाखोरी का होल सेल मंडी बन चुका है । अवैध शराब, गांजा, कोकीन, ब्राउन शुगर , डेली लाटरी और हीरोइन साग सब्जी जैसे मानगो में बिक रहे हैं नशाखोरी का सामान बेचने वालों को जिला प्रशासन का पूरा सह मिला हुआ है नशा खुरानी के धंधे में जिला प्रशासन सीधे साझेदार के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है जिसका दुष्परिणाम या हो रहा है आए दिन मानगों में चोरी, छिनतई , डकैती, हत्या जैसी वारदात हो रही है किसी भी तरह का छिनतई की घटना को जिला प्रशासन ने आज तक उजागर नहीं करना जिला प्रशासन की विफलता को दर्शाता है । स्तिथि में सुधार नहीं हुआ नशा का सामान अगर मानगो में बिकना बंद नहीं हुआ । तो जल्द मानगों की जनता के साथ पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया जाएगा ।