स्क्रूटनी में हरविंदर और निशान सिंह पास हरविंदर सिंह को शेर का निशान सिंह को उगता हुआ सूरज
जमशेदपुर. साकची गुरुद्वारा कमेटी प्रधान पद के दोनों उम्मीदवार सरदार हरविंदर सिंह मंटू एवं सरदार निशान सिंह पास हो गए। इसके साथ ही दोनों के आग्रह पर उनके द्वारा मांगा गया चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया। हरविंदर सिंह मंटू शेर चुनाव चिन्ह एवं निशांत सिंह उगता हुआ सूरज चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।
चुनाव कमेटी के संयोजक गुरदीप सिंह पप्पू एवं सहसंयोजक सुखविंदर सिंह राजू के अनुसार स्क्रुटनी में साकची गुरुद्वारा, ह्यूम पाइप गुरुद्वारा एवं संत कुटिया गुरुद्वारा मानगो के हजूरी ग्रंथी साहब एवं यूनियन नेता परविंदर सिंह की मदद ली गई।
गुरदीप सिंह पप्पू के अनुसार कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार उम्मीदवार प्रचार करेंगे और एक दूसरे पर व्यक्तिगत आक्षेप नहीं लगाएंगे। दोनों उम्मीदवारों द्वारा लिखित सहमति जताने के बाद ही मतदाता सूची को अंतिम रूप समझा जाएगा और उसके उपरांत ही चुनाव के लिए एसडीओ कार्यालय से अनुमति लेकर चुनाव तिथि घोषित की जाएगी।