कदमा में झामुमो की ओर से दुर्गा सोरेन की 13 वी पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
जमशेदपुर. कदमा उलियान में झारखंड आंदोलन के अग्रणी वीर योद्धा सह झामुमो परिवार के आदर्श, जामा विधानसभा के पुर्व विधायक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दिया गया। झामुमो के कार्यकर्त्ताओ के द्वारा सर्व प्रथम स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के तस्वीर पर माल्यार्पण किये एवं सभी ने स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की याद में एक मिनट का मोन भी रखा। सभी कार्यकर्ताओ ने उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्यों की सरहाना किये। उपस्थित कारकर्ताओ ने कहा की स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के समय से पहले इस तरह छोड़कर जाना संगठन के लिए काफ़ी नुकसान दायक है। दुर्गा_सोरेन_अमर_रहे !
इस कार्यक्रम में में मुख्य रुप से झामुमो नेता लालटु महतो, पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो,राजेश महतो, रॉकी सिंह, गोविंदा चालक, परमजीत सिंह, इंदरपाल सिंह, वेंकेट राव, गौतम धीबर, सोनू, गणेश प्रधान, पार्थो चालक, शिवा महतो आदि उपस्थित थे।