FeaturedJamshedpurJharkhand

समाजिक संस्था के रूप में अग्रणी भूमिका निभा रही सनातन उत्सव समिति

जमशेदपुर. गुरुवार को साक्ची थानाप्रभारी के विशेष आग्रह पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने काशीडीह हाई स्कूल 10वी के छात्र को सिलेबस की सारी कॉपी किताब और यूनिफार्म खरीद के दिया। साथ ही चिंटू सिंह ने कहा कि हर गरीब मजदूर भाई जिनके पढ़ने को लेकर परेशानियां हो रही है जिनके घर का आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के वजह से पढ़ाई में रुकावट हो रही है उनके लिये टीम सनातन उत्सव समिति खड़ी है उनकी पढ़ाई नही रुक सकता है, बताते चले काशीडीह हाई स्कूल का 10 क्लास का बच्चा और उसके अभिभावक साक्ची थानाप्रभारी से पढ़ाई करने हेतु मदद की गुहार लगाते आग्रह किया था, मदद करने में मुख्य रूप से सनातन उत्सव समिति के सदस्य रहे वीर सिंह, ललित राव,समेत अन्य सदस्य रहे।

Related Articles

Back to top button