भाजपा नेता विकास सिंह ने दी चेतावनी, करेंगे विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर केस
मानगो में भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार, पाइप फटने से लाखों लीटर पानी हो चुका है बर्बाद
जमशेदपुर। भीषण गर्मी में एक तरफ जहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ nh33 मारुति शोरूम के बगल में 1 सप्ताह से पानी का पाइप फटा है और लाखों लीटर पानी बर्बाद हो चुका है इसके बाद भी विभाग की नींद नहीं टूटी। इतनी बड़ी लापरवाही के कारण घरों में पानी आपूर्ति टप्प है।
पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के ऊपर भाजपा नेता विकास सिंह ने मुकदमा कराने की चेतावनी दी है।
स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी परेशानी बताई। स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में लाखों लीटर पानी सात दिन से बर्बाद हो रहा है मानगो की जनता पानी के लिए तरस रही है और विभाग के अधिकारी गहरी निंद्रा में सोए हुए हैं। पाईप फटा रहने के कारण जो थोड़ा बहुत पानी सप्लाई हो रहा है वह गंदा और बदबूदार है , लोग पानी खरीद कर पी रहें है स्थानीय लोगों ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जाकर इसकी शिकायत की पर किसी ने उनकी बातों गंभीरता से नहीं लिया। कुमरुम बस्ती में जाने वाले लोगों को जलजमाव के कारण आधे किलोमीटर घूम के दूसरे रास्ते से आना पड़ रहा है या फिर घुटने भर पानी में भींग आना पड़ रहा है मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दिया और कहा कि जल ही जीवन है। जल्द पाइप की मरम्मत नहीं हुई और पानी की बर्बादी नहीं रोकी गई तो पेयजल विभाग के अधिकारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाएंगे और गिरफ्तारी की मांग करेंगे। तब जाकर अधिकारी ऐसी लापरवाही नहीं बरतेंगे।