FeaturedJamshedpurJharkhand

जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुब्बारे छोड़कर समर कैंप का हुआ शुभारंभ

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को समर कैंप-2022 का आयोजन किया गया. समर कैंप का स्थानीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शानदार तरीके से शुभारंभ हुआ। विभिन्न स्कूलों से कैंप के लिए पंजीकरण कराने वाले 450 से अधिक बच्चों ने उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आयोजन करने के लिए टाटा स्टील ने सारी तैयारिया कर ली थी। कैंप 15 मई से 31 मई तक चलेगा। इसमें आर्चरी, एथलेटिक्स, बैंडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, चेस, किक्रेट, फुटबॉल, गोल्फ, हैंडबॉल, कराटे, कबड्डी, रोलर स्केटिंग, स्विमिंग (सीमित), टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, योगा (सभी के लिए) और जुम्बा (सभी के लिए) जैसी खेल गतिविधिया शामिल होगी। योगा के लिए सोमवार तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
पहले दिन अभिभावकों की होड़ सी मची रही। 31 मई तक समर कैंप चलेगा। टाटा स्टील स्पो‌र्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस समर कैंप का महत्त्व बहुत अधिक है।

समर कैंप से जुड़ी अहम बातें–
– सभी प्रतिभागियों के समय- सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक।

– योगा और जुम्बा सभी के लिए है। इसमें महिला और पुरुष दोनों पंजीकरण करा सकते हैं।

– कैंप के अंतिम सप्ताह में टूर्नामेंट और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा और विजेताओं को मेडल दिये जायेंगे।

– 6 से 19 वर्ष की आयु के प्रतिभागी ही समर कैंप के लिए पंजीकरण किया हैं।

Related Articles

Back to top button