FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रथम चरण में 4 प्रखंडों में चुनाव के लिए 13 मई को पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी, प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी : विजया जाधव

जमशेदपुर. त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के प्रथम चरण के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) विजया जाधव ने कॉपरेटिव कॉलेज परिसर में बनाये गए डिस्पैच सेंचर का निरीक्षण कर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने बताया कि जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है । पहले चरण का चुनाव 14 मई, 2022 को और मतगणना 17 मई, 2022 को है। पूर्वी सिंहभूम जिला के चार प्रखंड घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया एवं गुड़ाबांदा में पहले चरण में चुनाव होना है जिसके लिए पोलिंग पार्टियां 13 मई को कॉपरेटिव कॉलेज परिसर से रवाना की जाएंगी। पोलिंग पार्टी के बैठने की प्रखंडवार व्यवस्था की गई है । मौके पर उन्होने संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को पोलिंग पार्टी के डिस्पैच, कर्मियों के बैठने की व्यवस्था, मैपिंग, आवश्यकतानुरूप वाहन की उपलब्धता आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा पोलिंग पार्टी को दिए जाने वाले जेनरल पैकेट एवं स्पेसिफिक पैकेट की जांच की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने निरीक्षण के दौरान मतदान कर्मियों के लिए आवश्यक बुनियादी न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने डिस्पैच सेंटर में पेयजल, शौचालय की सुविधा, चिकित्सीय सुविधाएं और हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कहा कि मतदान कर्मियों को सामग्री प्राप्त करने में कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। इस दौरान बैलेट बॉक्स के रख-रखाव का भी निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीडीसी प्रदीप प्रसाद, एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button