हिन्दू उत्सव समिति ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया जन्मजयंती
जमशेदपुर ;हिन्दू उत्सव समिति द्वारा हिन्दूवा सूरज महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई,आज सुबह लगभग 10:30 बजे हिन्दू उत्सव समिति के सभी कार्यकर्ता अध्यक्ष अधिवक्ता रवि सिंह ,सुखदेव सिंह,अभिमन्यु प्रताप के सामूहिक नेतृत्व में एकत्रित होकर साकची स्थित महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर अपने आराध्य श्री महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया ततपश्चात सभी कार्यकर्ताओं के बीच महाराणा प्रताप के शौर्यगाथा को रखा गया ।महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया ( ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया रविवार विक्रम संवत 1597 तदनुसार 9 मई 1540 – 19 जनवरी 1597) उदयपुर, मेवाड में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे। उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये सदैव अमर रहेगा हिन्दू उत्सव समिति युवा वर्ग को महाराणा प्रताप के शौर्यमय गाथा को समस्त युवाओं के बीच रखने के लिए दृढसंकल्पित है तत्पश्चात शाम को समिति के कार्यकर्तओं द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर अतिशबाजी कर महाराणा प्रताप के जन्मउत्सव को हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया