अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कमेटी की बैठक संपन्न
जमशेदपुर ;अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कमेटी की बैठक जुगसलाई में प्रदेश अध्यक्ष शंकर मित्तल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें बैंगलोर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा दत्त लोधा जी ने अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं झारखंड प्रदेश प्रभारी सुभाष गर्ग जी को सम्मानित किया एवं उनसे संगठन संबंधित निर्देश प्राप्त किया। बैठक में सांगठनिक विस्तार संबंधी काफी गहन चर्चा भी की गई।साथ ही आगामी पंचायत चुनाव में वैश्य महासम्मेलन के द्वारा चुनाव में खड़े सभी वैश्य उम्मीदवारों को समर्थन करने का निर्णय लिया गया।इस बैठक में शंकर मित्तल जी, लोधा जी के अलावा रामदास चौधरी, धरीक्षण प्रसाद, विकास गुप्ता, ऋषि गुप्ता, राजा प्रसाद, दिवाकर चौरसिया, दीपक रामुका एवं अन्य उपस्थित थे।