FeaturedJamshedpurJharkhand

मातृत्व दिवस पर सत्यम संजीवन ट्रस्ट ने गरीबों को भोजन कराया


जमशेदपुर। मातृत्व दिवस के इस शुभ अवसर पर सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले उन माताओं एवं बहनों को सम्मान दिया गया। जो खुले आसमान में रोड के किनारे अपनी जीवन यापन कर रही हैं एवं साथ ही उनकी आंखें इस बात के लिए इंतजार करती जीआर रहती है कि कोई उन्हें आए और एक पल का खाना भूखे पेट को खिला जाए इसलिए सत्यम संजीवन मातृत्व दिवस के अवसर पर यह संकल्प लिया है। कि हर संडे टू संडे उन माताओं बहनों को हम सब एक टाइम का खाना जरूर उन्हें खिलाएंगे और उनसे भरपूर उनकी दुआ लेंगे एवं साथ ही उन्हें थोड़ा सा खुशी देने का प्रयास किया जाएगा। उन्हें मातृत्व दिवस के बारे में भी संदेश दिया गया मातृत्व के बारे में उन्हें बताया गया मातृत्व दिवस का दिन का महत्व के बारे में उन्हें समझाया गया इस छोटे से कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष कंचन सिंह अकाश कुमार डे सचिव राजकुमार शर्मा अमित शर्मा आनंद कुमार शांतनु छोटा नन्हा बच्चा इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button