FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 101 वा जन्मदिन 16 मई को आनंद पूर्णिमा के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा

वैशाखी पूर्णिमा को ही आनंद मार्गी आनंद पूर्णिमा के रूप में धूमधाम से मनाते हैं


जमशेदपुर : आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 101 वा जन्मदिन वैशाखी पूर्णिमा जिसे आनंद मार्गी आनंद पूर्णिमा के रूप में 16मई को जमशेदपुर के विभिन्न यूनिटों के साथ-साथ पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाएगा 16 मई को जमशेदपुर आनंद मार्ग गदरा जागृति में भी मनाया जाएगा इस अवसर पर 3 घंटे का “बाबा नाम केवलम “अखंड कीर्तन, चना एवं शरबत वितरण ,निशुल्क पौधा वितरण, आसन प्रतियोगिता, बच्चों का चित्रांकन प्रतियोगिता, प्रभात संगीत प्रतियोगिता, आनंद मार्ग के दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता, कौशिकी एवं तांडव नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। गुरु के दिए हुए वाणी को विभिन्न भाषाओं में जैसे संस्कृत ,अंग्रेजी ,बांग्ला ,हिंदी भोजपुरी ,मगही ,छत्तीसगढ़ी एवं विभिन्न भाषाओं में पढ़ा जाएगा।
इस अवसर पर आनंद मार्ग जागृति कैंपस में प्रभात लाइब्रेरी का उद्घाटन भी होगा प्रभात लाइब्रेरी में आनंद मार्ग एवं “प्रउत”दर्शन से संबंधित पुस्तक उपलब्ध होंगे।
16 मई वैशाखी पूर्णिमा के दिन श्री श्री आनंदमूर्ति जी का जन्म 1921 में वैशाखी पूर्णिमा के दिन बिहार के जमालपुर में एक साधारण परिवार में हुआ था।

Related Articles

Back to top button