25 दिवसीय सह योग-शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ गांधी घाट पर
जमशेदपुर। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा निर्देश में भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि परिवार,पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वावधान में 100 घंटे का सह योग-शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ संयुक्त रुप से, वरिष्ठ नागरिक संगठन पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह,भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, वरिष्ठतम महिला प्रतिभागी सुषमा सिंह, मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष उमापति लाल दास, विधि प्रभारी गुलाब सिंह,भारत स्वाभिमान महासचिव अर्जुन शर्मा एवं शिविर प्रभारी लालू राम के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि शिवपूजन सिंह ने गांधी घाट के इतिहास को दोहराते हुए याद दिलाया की सबसे पहला योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम गांधी घाट में सन 2006 में हुआ था। इसकी महत्ता को याद दिलाते हुए उन्होंने इसके विशाल स्वरूप को विराटता प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने शिविर के उद्देश्यों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस शिविर में पतंजलि योगपीठ के पाठ्यक्रम एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वाईसीबी की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रतिभागी विभिन्न संस्थानों में रोजगार के अवसर पा सके। युवा भारत जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों से योग के माध्यम से नए भारत के निर्माण की परिकल्पना को साकार करने का आह्वान किया
आज के शिविर का संचालन शिविर प्रभारी लालू राम, महिला योग शिक्षिका आरती सिन्हा एवं प्रीति गुप्ता के द्वारा किया गया। शिविर के अंत में महासचिव अर्जुन शर्मा ने शिविर के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। शिविर में जवाहरलाल ,घटवारी, शिवप्रसाद, शालिग्राम एवं अमरनाथ ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। यह शिविर प्रतिदिन प्रातः5:00 से 7:30 ऑफलाइन मोड में तथा संध्या 6:00 से 7:30 ऑनलाइन मोड में संचालित होगी।आज के शिविर में लगभग 30 नए प्रशिक्षुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। अधिकतम 100 लोगों को इस बैच में प्रशिक्षित करने की योजना है।