ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

अस्तित्व संस्था की ओर से निःशुल्क शिविर में 150 मरीजों की हुई नेत्र जांच


सरायकेला। सरायकेला खरसावां जिला के धारकीडीह के उच्च विद्यालय प्रांगण में सामाजिक संस्था अस्तित्व और आदर्श जन कल्याण समिति के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर और मरीजों का बी पी शुगर टेस्ट किया गया। शिविर में 150 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई जिसमे 15 लोगों को मोतियाबिंद के मरीज चयनित किए गए जिनको अगले सप्ताह में पूर्णिमा नेत्रालय ले जाया जाएगा।कार्यक्रम को स्थानीय पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया।उन्होंने अस्तित्व और पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में शिविर के आयोजन करने पर बहुत ही सराहना की और आगे भी शिविर का आयोजन करने की बात की। इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका सह सचिव मीरा तिवारी ने कहा कि हमारी संस्था का यह प्रयास रहता है की जो हुई मरीज बूढ़े लाचार और अभावग्रस्त है उनके क्षेत्र में शिविर लगा कर उनको लाभान्वित किया जाय।
इस अवसर पर संस्था की सक्रिय सदस्य सुनीता मिश्रा, सम्मानित सदस्य सुबोध दुबे, स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहन मुखी, सुनील मंडल, आदर्श जनकल्याण समिति के सचिव मधुमंडल, दिनेश हो,विक्रम मंडल,ममता देवी, मीना मुखी,nजयंती महतो और पूर्णिमा नेत्रालय की टीम से मनीष राज, डॉक्टर इष्ट देव और चंपा बास्के मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button