FeaturedJamshedpurJharkhand
झामुमो जिला संपर्क कार्यालय में सनातन माझी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
जमशेदपुर। शुक्रवार की शाम 6 बजे झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला संपर्क कार्यालय में पूर्व विधायक सह झामुमो के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सनातन माझी का पहला पुण्यतिथी मनाया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर उनके चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोड़ेया सोरेन, बीर सिंह सुरीन, प्रमोद लाल, सुनील महतो, शैलेन्द्र मैथी ,सागेन पूरती, अरूण प्रसाद, राज लकड़ा, कालू गोराइ, विनोद डे, प्रीतम हेम्ब्रम, सुराइ टुडू, गुरमीत सिंह गिल, रानू मण्डल, बुधाइ रजक, अजय रजक, जितेन्द्र सिंह, सुभाष मितल, रमेश मुर्मू, फते चन्द टुडू, पिंटू लाल आदि उपस्थित हुए।