FeaturedJamshedpurJharkhand

अल-कबीर पॉलिटेक्निक के 9 छात्रों का एल एंड टी में हुआ कैंपस सलेक्शन


जमशेदपुर:जमशेदपुर स्थित अल-कबीर पॉलिटेक्निक में एल एंड टी कंस्ट्रक्शन चेन्नई ने कैंपस सलेक्शन द्वारा अंतिम सेमेस्टर के 9 विद्यार्थियों का चयन किया है। उक्त जानकारी संस्थान के प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने प्रेस रिलीज़ जारी कर दी। उन्होंने कहा चयन दो चरणों में हुआ जिसमे अॉनलाइन लिखित परीक्षा 7 अप्रैल को आयोजित की गई और 19 अप्रैल को अॉनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से विद्यार्थियों के चयन की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमे इलेक्ट्रिकल, सिविल और यांत्रिकी विभाग के छात्रों का चयन हुआ है। संस्थान के प्राचार्य वारिस सरवर इमाम, सभी विभागों के प्रभारी एवं प्लेसमेंट प्रभारी मो. मकसूद आलम ने चयनित विद्यार्थियों को एल एंड टी कंस्ट्रक्शन में डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर चयनित होने के लिए शुभकामनाएं दी है। प्राचार्य श्री वारिस ने अपने संदेश में कहा कि अध्ययन के साथ साथ विद्यार्थी अपने भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में भी ध्यान दें जिससे दुनिया के किसी भी कोने में स्वयं को आसानी से स्थापित करने में सक्षम हो सके।

Related Articles

Back to top button