बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम शुरू नहीं हुआ तो दिल्ली तक पैदल मार्च करेंगे टीम के सदस्य : सुबोध झा
जमशेदपुर। 15 अगस्त के बाद से बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए उग्र आंदोलन की चेतावनी सुबोध झा ने अधीक्षक अभियंता को दी। अधीक्षक अभियंता ने कहा 15 से पहले कार्य को चालू कर दिया जाएगा। गुरुवार को ही 17 करोड़ रुपए ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए सरकार से प्राप्त हुई है। सुबोध झा ने अधीक्षक अभियंता सुशील सोरेन के साथ बैठक किया। बैठक में 15 अगस्त से पहले बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बचे हुए कार्यों को शुभारंभ कराने के लिए कहे हैं। अधीक्षक अभियंता के कार्यालय पर बागबेड़ा क्षेत्रों की जनता सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति और बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष जल आंदोलन के आंदोलनकारी सुबोध झा, संपूर्ण घाघिडीह विकास समिति के अध्यक्ष छोट राय मुर्मू, कृष्णा चंद्र पात्रों के साथ वार्ता हुई। समिति के तमाम सदस्य गण शिशिर सोरेन के ऑफिस के बाहर डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन के रूप में खड़ा रहे। वार्ता में संजीव कुमार एवं समिति के अध्यक्ष संरक्षक सुबोध झा ने कहा अगर 15 अगस्त तक काम चालू नहीं हुआ तो 17 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन घेराव भूख हड़ताल बागबेड़ा थाना चौक पर समिति के द्वारा किया जाएगा । अधीक्षक अभियंता शिशिर सोरेन ने कहा आप सभी लोग विभाग को कुछ समय दें आपको किसी भी कीमत में अप्रैल से जुलाई तक ग्रामीण जलापूर्ति योजना से पानी उपलब्ध करा दी जाएगी । शुक्रवार को विभाग के तमाम पदाधिकारियों आयल एसेक्स के कॉन्टैक्टर के साथ बैठक रखी जा रही है । दोपहर 1:00 बजे से जिसमें i l f s विभाग के पदाधिकारी स्कूटी इंजीनियर सभी लोग 15 अगस्त से पहले घर में कनेक्शन देना और रोड की मरम्मत का कार्य को प्रथम चरण में शुरू कर देंगे । इस आश्वासन को दिया गया है । समिति के सदस्यगण बागबेड़ा बडौदा घाट स्थित पाया का निर्माण हो रहे 22 पाया में सभी पाया के निर्माण के लिए कल निरीक्षण करेंगे। विभाग की टीम भी रहेगी। सुबोध झा के साथ इस आंदोलन के आंदोलनकारी छोटे राय मुर्मू, कृष्णा चंद पात्रों, परवाहा दाजी, रितु सिंह, अमीना खातून, भागीरथी पात्रों, रामेश्वर प्रसाद यह सभी आंदोलनकारी बराबर आंदोलन में अपना पूरा समय देकर आंदोलन को सफल किए हैं। साथी सांसद प्रतिनिधि श्विद्युत वरण महतो के सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार इस वार्ता में शामिल थ। सभी लोगों का एक ही मकसद है कि किसी भी कीमत में बागबेड़ा एवं छोटा गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना धरातल पर उतरे अन्यथा इस बार का आंदोलन स्थगित नहीं होगा और जब तक घर-घर पाइपलाइन से पानी नहीं मिल जाता है। समिति का बड़े पैमाने पर आंदोलन जारी रहेगा और योजना में विलंब हुआ तो इस बार दिल्ली की पदयात्रा हम सभी आंदोलनकारी शुभारंभ करेंगे।और प्रधानमंत्री से गुहार लगाएंगे। आंदोलन में शामिल विजय सिंह, मुकेश, सूरज, सीतादेवी, प्रमिला ठाकुर एवं सैकड़ों लोग शामिल थे।