अमरदीप सेवा संस्थान एवं अखंड ज्योति फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित आनंदलोक अस्पताल में बुधवार को अमरदीप सेवा संस्थान एवं अखंड ज्योति फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर उपाध्यक्ष सुमित लोधा और विशिष्ट अतिथि के रूप में एसआई जयकांत रॉय शामिल हुए. इस दौरान अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के बारे में डॉ एनके साहू द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. आयुष्मान भारत योजना कार्ड के मरीज को 5 लाख का इलाज मुफ्त में किया जाएगा. इसके लिए सभी माताओं और बहनों को ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना में शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि आनंदलोक अस्पताल में मरीज का चेकअप से लेकर ऑपरेशन तक का सारा खर्चा अस्पताल करेगी. साथ ही आयुष्मान भारत योजना से ऑपरेशन में बाद 15 दिन का दवाई भी मुफ्त में दिया जायेगा. इस दौरान एएनएम रुक्मणि कुमारी ने महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन के इस्तेमाल के बारे में बताया. कार्यक्रम के अंत में अखंड ज्योति फाउंडेशन एवं अमरदीप सेवा संस्थान निर्देशक सैकत मुखर्जी और असित महतो के द्वारा महिलाओं के बीच मुफ्त सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष सुमित लोधा ने कहा की आनंदलोक अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना का शुरू होने से क्षेत्र के गरीब लोगो को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने लोगो से आग्रह करते हुए कहा की जो भी व्यक्ति अभी तक आयुष्मान भारत योजना का कार्ड नही बनाया है वे आनंदलोक अस्पताल में आधार कार्ड, राशन कार्ड देकर कार्ड बनवा सकते है. इस मौके पर पार्षद देवानंद सिंह, असगर खान, रीमा महंती, उपा महंती, अनिमा पातर, राजाराम महतो, सचिदा नायक, रिया महंती, मौशमी मल्लिक, रतन मांडी, रानी महतो, केशव मुंडा, मोहन किस्कू आदि उपस्थित थे.