सुचारू हो बिजली-पानी की आपूर्ति : मंगल कालिंदी
बिजली पानी की समस्याओं को लेकर विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक
जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में आज बिजली पानी की समस्या को लेकर एक बैठक रखी गई जिसमें मुख्य रुप से जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी शामिल हुए बैठक में जुगसलाई नगर परिषद के जगदीश प्रसाद यादव और बिजली विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक के दौरान विधायक ने अधिकारियों को कहा कि आए दिन बिजली और पानी के संबंधित शिकायतें उन्हें मिल रही है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जिसको लेकर के विधायक ने बिजली व पानी विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए और समस्या का निस्तारण करने के लिए कहां की आवश्यक कदम उठाए जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके.उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से भी कहा कि जनसुविधाओं की पूर्ति के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करें और समय-समय पर क्षेत्र के हर एक वर्ड में साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखें.
मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद जमील, मोहम्मद शमशाद, मुकेश शर्मा, मोहम्मद श्यामू आदि उपस्थित थे.