FeaturedJamshedpurJharkhand

सुरभि शाखा ने चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को दिया नगद पुरस्कार


जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा शाखा द्वारा आयोजित हुए ऑनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता के छह विजेता बच्चों के बीच सोमवार को पुरस्कार वितरण किया गया। ग्रुप ए में प्रथम आकाश नागेलिया, द्धितिय रिया नरेड़ी व तृतीय सुशील प्रमाणिक विजेता बने। ग्रुप बी में प्रथम नंदिनी शर्मा, द्धितिय दीक्षा जयसवाल व तृतीय प्रियांशु मंडल विजेता बने। विजेता बच्चों को नगद प्राइज दिया गया ताकि उनका प्रोत्साहन बढे़ और वह चित्र कला के क्षेत्र में आगे बढ़ सके। प्रतियोगिता का जजमेंट शाखा की सदस्य रुचि बंसल (ड्राइंग टीचर) द्वारा किया गया। कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि सुरभि शाखा द्वारा ऑनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता कराई गई थी जिसमें दो ग्रुप (7 से 12 और 13 से 18 वर्ष) में बच्चों को बांटा गया था। लगभग 70 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। चित्रांकन प्रतियोगिता की थीम क्रमशः रामनवमी राम दरबार, अयोध्या राम मंदिर एवं नवरात्रि दुर्गा मां का चित्र थी। यह थीम इसलिए रखी गई ताकि बच्चों को हमारी सभ्यता और संस्कृति से अवगत कराई जा सके। इसे सफल बनाने में सचिव निधि अग्रवाल, नीलम देबूका, जयोति, मंजु, ममता, पारूल चेतानी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button