FeaturedJamshedpurJharkhand

C R O (Consumer Right Organization) आंध्रप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं तेलंगाना के इंचार्ज श्री विकास पाण्डे का लौहनगरी मे आने पर आर डी टाटा सी यूनिट 96 बैच के विद्यार्थियों ने स्वागत एवं सम्मान किया गया

जमशेदपुर में ही जन्मे एवं स्कूली शिक्षा प्राप्त किये आर डी टाटा सी यूनिट 96 बैच के विद्यार्थी रहे श्री विकास पाण्डे का आज 96 बैच के सहपाठियों ने स्वागत एवं सम्मान अपने साथ ही उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता पाण्डे को भी आँधरप्रदेश मे सामाजिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया अपने सम्मान से अभुभूत श्री पाण्डे ने अपने सभी सहपाठियों का आभार व्यक्त किया।श्री विकास पाण्डे के सहपाठी पप्पु कुमार सिंह ने कहा की ये बड़े गर्व की बात है कि हम जिनके साथ बचपन से पढ़े लिखे,खेले वो आज इस पद पर पहुँच कर उपभोक्ताओं को उनके अधिकार की लड़ाई लड़ रहे है स्वागत करने वालों में पप्पु कुमार सिंह,सत्यम प्रकाश,भरत भूषण मिश्रा,अरुण कुमार दुबे,छोटेलाल यादव,अमरनाथ मंडल,के रवि,तन्वी सिंह ज्योति सिंह,नीतू ओझा,सोनी,प्रदीप,मनोज सिंह,अमित तिवारी,सुनील पाण्डे,मृत्युंजय सिंह,दिनेश यादव,संतोष दीपक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button