FeaturedJamshedpur

चाकुलिया में धूमधाम से मना चंडक पूजा

चाकुलिया प्रखंड के सिमदी पंचायत स्थित सिमदी गांव के सिमदेश्वर शिव मंदिर में गुरुवार को धूमधाम से चड़क पूजा मनाया गया. पूजा के दौरान भोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पास के तालाब में भोक्ताओं ने स्नान कर पूजा-अर्चना की. विदित हो कि अनेक भोक्ता तपती दोपहरी में जमीन पर लोटते हुए मंदिर पहुंचे. वहीं अनेक भोक्ता कांटों पर लेट कर मंदिर पहुंचे. सभी भोक्ताओं ने मंदिर की परिक्रमा कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. साथ ही जीभ फोड़ और रजनी फोड़ का भी आयोजन किया गया. इस दौरान भोक्ताओं ने अपनी जीभ में लोहे की कील घोंप कर भगवान शिव की आराधना की. इस अवसर पर भोक्ताओं के बीच समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया. इस चड़क पूजा में आजसू जिला कार्यकारिणी सदस्य सह बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फणिभूषण महतो शामिल हुए. इस दौरान सिमदेश्वर शिव मंदिर में मत्था टेक कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेन्दु महतो, सचिव शांतनु बेरा, मुकेश महतो, विद्युत महतो, निलेश महतो आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button