FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक सरयू राय और चंद्रगुप्त सिंह ने संयुक्त रूप से किया मुन्ना सिंह बागान में श्री श्री शिव हनुमान मंदिर का उद्घाटन

जमशेदपुर। मुन्शा सिंह बगान, साकची स्थित श्री श्री शिव हनुमान मंदिर का उद्घाटन झारखण्ड सरकार के भूतपूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय एवं समाज सेवी सह आजसू के महा मंत्री श्री चन्द्रगुप्त सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सरदार मंजीत सिंह ने कहा की 1978 में यहाँ एक खुले पेड़ के निचे भगवन शिव जी की मूर्ति की बस्ती वाशी पूजा करते थे। यहाँ आते जाते शिव जी की मूर्ति को खुले में देख कर उनके मन में यहाँ एक मंदिर बनाने की इक्छा बलवती हुई, तत्पश्चात उन्होंने मंदिर निर्माण करवाया। और यहाँ स्ट्रीट लाइट विधायक सरयू राय जी के द्वारा लगवाई गयी एवं मंदिर के निर्माण में भी उनका योगदान रहा। इस मंदिर के निर्माण की नीव लगभग 8 महीना पहले चन्द्रगुप्त सिंह जी के द्वारा नीव राखी गयी और आज यह मंदिर एक भव्य रूप धारण कर चूका है। एवं पिछले 3 दिनों से पंडितों के एक समूह द्वारा प्राण प्रतिष्ठा सम्पन हुई। इस मंदिर के निर्माण से बस्ती वाशी में श्री सरयू राय, श्री चंद्र गुप्त सिंह एवं सरदार मंजीत सिंह के प्रति आभार वयक्त किया।

Related Articles

Back to top button