FeaturedJamshedpurJharkhand

सिदगोडा 10 नंबर बस्ती में बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गई


जमशेदपुर। गुरुवार को केंद्रीय मुखी समाज ( तीनप्लेट) रविदास समाज यूथ इंटक के संयुक्त तत्वाधान में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सिदगोरा 10 नंबर बस्ती के मुखिया त्रिनाथ मुखी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इसमें बतौर मुख्य अतिथि इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव उपस्थित थे। इस मौके पर बाबा साहब के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रीवास्तव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इसके उपरांत सभा को संबोधित करते हुए संजीव श्रीवास्तव ने कहा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान की बुनियाद इतनी मजबूत है कि इस पर भारत जैसा विशाल राष्ट्र आज भी खड़ा है।उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आज देश के कुछ लोग उनके बनाए हुए संविधान और उनके विचारों के खिलाफ काम कर उसे कमजोर कर रहे हैं l जिससे आने वाले दिनों में देश और कमजोर होगा l श्रीवास्तव ने कहा निश्चित तौर पर बाबा साहब के बनाए हुए संविधान एवं उनके विचार व बताए हुए रास्ते पर चलकर ही इस देश से पूरी तरह से अमीरी गरीबी के बीच की खाई जात पात भेदभाव खत्म होगा एवं समतामूलक समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।
उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर देश में समतामूलक समाज का निर्माण कर एक मजबूत निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करना होगा।

मौके पर मजदूरों एवं आम जनों के बीच सत्तू एवं शरबत का वितरण किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से अखिलेश मुखी रविदास समाज के मुखिया संजय कालिंदी समाजसेवी भीम मुखी अखिलेश मुखी बिट्टू मुखी देवराज मुखी कमलेश मुखी आशीष मुखी शुभम मुखी शंकर मुखी शर्मा गणेश राव सहित मुखी समाज एवं रविदास समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button