रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर जमशेदपुर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
सुपर जोनल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर मौजूद
जमशेदपुर। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव द्वारा सभी विसर्जन घाटों का किया गया निरीक्षण, जुलूस मार्ग में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित नगर निकाय पदाधिकारियों को दिए गए हैं आवश्यक दिशा-निर्देश
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शहर के विभिन्न संवेदनशील स्थानों में बैरिकेडिंग के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत, सीसीटीवी से की जा रही गहन निगरानी, जुलूस का वीडियोग्राफी, ड्रोन कैमरे से निगरानी का आदेश
जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया में अपुष्ट खबरों के प्रसार तथा अफवाहों पर रखी जा रही विशेष नजर। भ्रामक खबरों के प्रसार करते पाये जाने पर संबंधित लोगों के विरूद्ध की जाएगी विधि सम्मत कार्रवाई।