FeaturedJamshedpurJharkhand

पांच दिवसीय घाटशिला में पतंजलि इंटीग्रेटेड योग शिविर का समापन

घाटशिला में पतंजलि द्वारा आयोजित पांच दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का समापन यज्ञ – हवन के साथ हुआ जिसमें घाटशिला के कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि योग व यज्ञ की जीवन शैली अपनाकर हम सभी स्वस्थ तो रहेंगे ही हमारा वातावरण भी शुद्ध रहेगा । समापन दिवस से योग शिविर का संचालन भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने किया उन्होंने कहा कि सेवा ही परम धर्म है। योगी व्यक्ति समाज के लिए ज्यादा उपयोगी है, वह समाज की बेहतर सेवा कर सकता है। पतंजलि जिला कार्यकारिणी के महासचिव अर्जुन शर्मा ने प्रतिदिन योग करने के अनेकों फायदे गिनाते हुए सभी से प्रतिदिन योग करने की अपील की। पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर में योग के साथ-साथ शरीर शोधन एवं रोग मुक्ति के कई उपाय बताए गए जिसमें शंख प्रक्षालन, अक्षय तर्पण, वस्ती, जलनेति, आहार एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रमुख हैं। उन्होंने प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का अभ्यास और ज्यादा से ज्यादा यज्ञ – हवन करने पर बल दिया। शिविर के समापन के पश्चात घाटशिला योग समिति का पुनर्गठन भी किया गया जिसमें प्रसिद्ध समाजसेवी निर्मल झुनझुनवाला को मुख्य संरक्षक एवं योगेंद्र सिंह और पतंजलि मेगा स्टोर के संचालक आशीष अग्रवाल को संरक्षक बनाया गया। जिला सह यज्ञ प्रभारी चिन्मय बेरा को प्रखंड समन्वयक, राजा कर्मकार को प्रखंड बीएसटी प्रभारी, पीयूष मंडल को पतंजलि योग समिति प्रखंड प्रभारी, सुब्रत महापात्रा को युवा भारत प्रखंड प्रभारी एवं संदीप दत्ता को प्रखंड समिति कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। सक्रिय कार्यकर्ता विजय सिन्हा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button