8 अप्रैल को राहरगोडा में होगा दूगोला चइता जुटेंगे बाहर से कलाकार : संजय मालाकार

जमशेदपुर। सेवा एक सामाजिक संस्था द्वारा राहरगोडा में एक प्रेस वार्ता की गई, जिसमें संस्था के संयोजक संजय मालाकार ने बताया कि इस क्षेत्र की बड़ी सँख्या में भोजपुरिया लोग रहते है और हर वर्ष दूगोला चइता होते आया है। इस वर्ष भी दूगोला चइता आगामी 8 अप्रैल दिन शुक्रवार को संध्या 8 बजे से शुरू होगा । इस आयोजन में बलिया से ब्यास कन्हैया सिंह और कलकत्ता से संजय पांडे के बीच चइता महामुकाबला होगा इनके सहयोग में एक तरफ श्री सरस्वती रामायण मंडली रहेगी तो दूसरी तरफ श्री राधा कृष्ण रामायण मंडली सहयोग करेगी,कार्यक्रम की मुख्य विशेषता वर्षो से चइता कार्यक्रम में अश्लीलता की चर्चा होते रहा है इस गम्भीर विषय पर संस्था ने निर्णय लिया है कि इस कार्यक्रम में कोई भी नृत्य नही होगा और नाही अश्लीलता परोसी जाएगी,शुद्ध रूप से खाती भोजपुरी माटी के खाँटी भोजपुरी चइता प्रस्तुत किया जायेगा, सभी तैयारी पूरी कर ली गई है प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रकाश विश्वकर्मा,राजेन्द्र प्रसाद,अवधबिहारीसिंह, सुरेंद्र पांडेय,शशिभूषण सिंह,घनश्याम पांडेय,रमन श्रीवास्तब,बेचन चौधरी,राजू प्रसाद,रविन्द्र भगत,कन्हैया चौधरी,रामपुकार तिवारी,रवि भगत, अक्षयवट शर्मा,सिंकू चौधरी,विजय मालाकार,समेत अन्य मौजूद थे।