FeaturedJamshedpurJharkhandUttar pradesh

फांसी पर लटका मिला डिप्टी एसपी की पत्नी का शव


प्रयागराज। सुल्तानपुर से बड़ी खबर है। यहां एक ट्रेनी सीओ शिवम मिश्रा की डॉक्टर पत्नी मोनिका पांडेय का शव फंदे पर लटका मिला है। पुलिस लाइन के सरकारी आवास में शव मिलने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। तीन डॉक्टरों का पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा। इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। करीब 4 महीने पहले 7 दिसंबर को शिवम मिश्रा ने लखीमपुर खीरी कोर्ट में मोनिका के साथ लव मैरिज की थी।
घटना की सूचना आग की तरह फैल गई। मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने उनको सीओ के आवास के बाहर तक भी नहीं जाने दिया। उधर, एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने आनन-फानन में 40 सेकंड का एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मोनिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की सूचना मिली। परिजनों से तहरीर मिलने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अफसर से मामला जुड़ा होने के चलते पुलिस ने चुप्पी साध ली है। सूत्रों ने बताया कि मोनिका का शव सरकारी आवास पर पंखे से लटका हुआ था। हालांकि, किसी भी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की। अगर मोनिका ने सुसाइड किया है तो कब किया? उस समय पति शिवम कहां पर थे? इस बारे में पुलिस कुछ नहीं बता रही है। एसपी ने भी सिर्फ इतना कहा कि संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिली। उन्होंने मौके मुआयना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोनिका बी एम एस की छात्रा थी। लखनऊ के मेडिकल कॉलेज से बी एम एस कर रही थी। वह लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ की रहने वाली थी। पिता का नाम राकेश पांडे था। उनकी मृत्यु हो चुकी है। परिवार में इस समय मां और भाई है। एसपी ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। वह आ रहे हैं। जैसी तहरीर देंगे। पीएम रिपोर्ट आएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि मोनिका को पति शिवम के करेक्टर पर शक था। उसको लगता था कि शिवम का किसी से अफेयर चल रहा है। इस वजह से वह उनकी निगरानी में लगी रहती थी। इसी को लेकर शादी के बाद से ही अक्सर दोनों में विवाद होता था।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद से ट्रेनी सीओ शिवम मिश्रा को उनके सरकारी आवास से हटा दिया गया है। पुलिस उनको कहां ले गई है, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। कहा जा रहा है, मामला अधिकारी से जुड़ा होने के कारण पुलिस दबाने का प्रयास कर रही है। वहीं, कुछ सूत्रों ने बताया कि सीओ पोस्टमॉर्टम हाउस में हैं। लेकिन, अफसर मीडिया से उनको दूर किए हुए हैं। फिलहाल मृतका के परिजन सुल्तानपुर आने के लिए निकल चुके हैं।

Related Articles

Back to top button