संगठन के प्रति ईमानदारी होनी चाहिए : मधु कोड़ा
चाईबासा : तुपुदाना स्थित राज विला बैंक्वेट हॉल में शुक्रवार को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वधान में युवा क्रांति के तहत बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने ध्वजारोहण एवम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया। साथ ही नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कांग्रेस हिन्दुस्तान की सबसे पुरानी पार्टी है । कांग्रेस का संघर्ष किसी से छुपा हुआ नहीं है । पार्टी के सिद्धांत को लेकर चलना पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी है संगठन के प्रति , पार्टी के प्रति ईमानदारी होनी चाहिए । अपनी पहचान बनाने के लिए पार्टी के अंदर सकारात्मक प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए , नकारात्मक प्रतिस्पर्धा से पार्टी को नुकसान होता है । हमारा नेता सोनिया गांधी है राहुल गांधी है हमारा नेता हमारा पार्टी जबतक मजबूत नहीं होगा हम मजबूत नहीं हो सकते है ।
आगे श्री कोड़ा ने कहा कि सार्थक पहल करते हुए पार्टी व्यापक हित में ईमानदारी से काम करने की बात कहा और नवनिर्वाचित युवाओं के बहेतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मौके पर कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर , मंत्री बन्ना गुप्ता सहित अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।