FeaturedJamshedpurJharkhand

87वां उत्कल दिवस समारोह गोलमुरी उत्कल समाज सभागार में मनाया गया

जमशेदपुर। 87वां “उत्कल दिवस” समारोह अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ जमशेदपुर शहर में निवास करने वाले सभी उड़िया भाषा भाषी के लोगों के द्वारा नृत्य एवं रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से गोलमुरी उत्कल समाज सभागार में मनाएं।

इस पुनीत अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री (परिवहन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा जाति कल्याण विभाग) चंपई सोरेन, पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर समाज में स्थापित पंडित गोपाबंधु दास एवं मधुसूदन दास के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात समाज में स्थापित महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में महापुरुषों के अथक प्रयासों से भाषा के आधार पर 1936, 1अप्रैल के दिन उड़ीसा राज्य का गठन अनेक महापुरुषों जैसे स्वर्गीय उत्कलगौरव मधुसूदन दास, उत्कलमणी गोपाबंधु दास, महाराजा कृष्ण चंद्र गजबपति देव,महाराजा श्री रामचंद्र भंज देव,विश्वकवि फकीर मोहन सेनापति,कविवर राधानाथ राय,गंगाधर मेहर,पंडित नीलकांत दास,डॉक्टर हरे कृष्ण महताब, आदि के बलिदान के बाद उड़ीसा राज्य की स्थापना संभव हुई वैसे महा महापुरुषों को आज हम सब कार्यक्रम के माध्यम से स्मरण एवं वंदन किए एवं स्कूल के बच्चों ने ओडीसी डांस, झारखंड के ट्रेडिशनल संथाली नृत्य प्रस्तुत किए। विद्यालय के कुछ विद्यार्थियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छे कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के ट्रस्टी डॉक्टर पदमालोचन रथ जी के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंपई सोरेन जी को ताड़ के पत्ते से हस्तकला द्वारा निर्मित महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का पट चित्र प्रतीक स्वरूप भेंट किए, समाज के अध्यक्ष अनंत नारायण पाढ़ी जी के द्वारा विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर पूर्व के विधायक आदरणीय श्री सरयू राय जी को हस्तकला निर्मित महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का ताड़ के पत्ते से निर्मित पटचित्र प्रतीक स्वरूप भेंट की गई।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, महासचिव प्रदीप कुमार जेना, कोषाध्यक्ष अजय कुमार जेना, सचिव सुशील कुमार विश्वाल, शैलेंद्र प्रसाद लेंका, बसंत श्रीचंदन, श्यामसुंदर बारिक, दिवाकर महाराणा,मनोरंजन गैड, प्रदीप नायक,संजय साहू, पवित्र मोहन दलाई, उच्च विद्यालय के प्रधान अध्यापक अबनी कुमार दत्ता, मध्य विद्यालय के प्रधान अध्यापिका अलकानंद मिश्र , त्रिलोचन गोप, सत्यजीत दास,मिर्नभा साहु, तृप्ति रानी बेरा, अंजु बाला जिऊ, सागरिका बेहूरा, कादम्बिनी महंन्त , छोटी कुमारी, निक्की कुमारी , पूजा पांडे,संगिता कुमारी, भुवनेश्वर राय, सुमन रानी, पिंकी बेरियार,रोमाने आदि उपस्थित रहे।
पुरस्कृत बच्चों का नाम क्रमशः अभिषेक शर्मा, दीपिका मोहंती, खुशबू कुमारी, शुभा पात्रो, अंजली कुमारी, मोहित कुमार, शुभप्रीत कौर, सुनेली पात्रो, दीपिका गौरी आदि।

Related Articles

Back to top button