FeaturedJamshedpurJharkhand

बहरागोड़ा में मिला महिला का शव मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के पुरनापानी पंचायत अंतर्गत पुरनापानी गांव के कदमडीहा टोला में पुलिस को सोमाय टुडू की पत्नी मायनो टुडू उर्फ दुखनी टुडू (28) की गुरुवार को शव मिला है. घटना की सूचना पाकर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी पहुंचे और हत्या की आशंका जाहिर की. जिला परिषद के सदस्य शिवचरण हांसदा ने घटना की सूचना बहरागोड़ा थाना को दी. घटना की सूचना पाकर अवर निरीक्षक बाबुलाल दुबे दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेजा जायेगा. जानकारी के मुताबिक दुखनी टुडू का मायका चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के बनकाटी गांव में है. मृतक विवाहिता की दो संतान है. दुखनी का उसके पति के साथ विगत रात झगड़ा हुआ था. उसने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई इसका खुलासा नही हो पाया है. मृतका के चचेरे भाई रमेश हांसदा ने बताया कि दुखनी की गला दबाकर हत्या की गई है. शरीर पर चोट के निशान हैं और गला पर भी दबाने का निशान है. उन्होंने कहा कि हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया गया था. लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो शव खटिया पर पड़ा था. घटना के संबंध में मृतका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. इस घटना के मामले पर पुलिस ने बताया कि यह मामला हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

Related Articles

Back to top button