बारीडीह गुरुद्वारा में खालसा पंथ सृजना दिवस मनेगा
जमशेदपुर। बारीडीह गुरुद्वारा में 324 वां खालसा पंथ सृजना दिवस धूमधाम से मनेगा। इससे संबंधित तैयारी को लेकर बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी की बैठक प्रधान जसपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। गुरु पर्व के आयोजन को लेकर सदस्यों में भारी उत्साह रहा और बड़ी संख्या में उन्होंने बैठक में भागीदारी दी। सभी ने वाहेगुरु का धन्यवाद दिया और बैसाखी पर्व को बहुत ही धूमधाम और उल्लास से मनाने को लेकर अपने बहुमूल्य विचार रखे। मुख्य सचिव सुखविंदर सिंह ने स्वागत करते हुए सदस्यों के योगदान और कार्यों के लिए सराहना की तथा आने वाले दिनों में एकजुट रहकर सहयोग करने की अपील की ताकि वैशाखी पर्व समूह संगत के साथ धूमधाम से मनाया जा सके।
इसमें तय हुआ कि बैसाखी के दिन सुबह 10:15 बजे अखंड पाठ का भोग उसके उपरांत 10:30 से 12:30 तक कीर्तनी जत्थे कीर्तन गायन करेंगे उसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच वितरित किया जाएगा। गुरुद्वारा साहिब में विद्युत सज्जा की जाएगी। मीटिंग में मुख्य तौर पर मीत प्रधान अवतार सिंह, कैशियर खुशविंदर सिंह, सविंदर सिंह, चेयरमैन मोहन सिंह, मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुखविंदर सिंह गिल, ऑडिटर कुलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, साधु सिंह, सतनाम सिंह, हरभजन सिंह गिल, हरजिंदर सिंह रिंकू, नौजवान सभा के प्रधान सुखराज सिंह सनी, स्त्री सत्संग सभा के प्रधान बीबी दलविंदर कौर, बलविंदर कौर, पूर्व प्रधान मनजीत कौर तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।