FeaturedJamshedpurJharkhand

सांसद एवं भाजपा नेता सरोज के प्रयास से बेलबरिया गाँव को मिला ट्रांसफार्मर

रिपोर्ट-विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड अन्तर्गत कालियाम पंचायत के बेलबरिया गाँव में पिछले कई दिनों से 63 केवीए का ट्रांसफरमार खराब होने के कारण गाँव के लोग भीषण गर्मी से परेशान था. साथ ही किसानों द्वारा गर्मी मौसम में किया गया खेती धान एवं सब्जी का फसल नष्ट हो जा रहा था. इसकी जानकारी गाँव के प्रधान भवानी पाल ने भाजपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष सह समाजसेवी सरोज महापात्र को दिया. भाजपा नेता सरोज महापात्र ने इसे संज्ञान में लेते हुए इसकी जानकारी जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को दिया. सांसद एवं भाजपा नेता सरोज ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर 12 घंटे के अंदर ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया. इस दौरान बुधवार को उक्त ट्रांसफार्मर का उद्घाटन भाजपा नेता सरोज महापात्र के अनुरोध पर गाँव के बुजुर्ग शीतल पाल ने नारियल फोड़कर किया. इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा नेता सरोज महापात्र को उदघाटन में आने का अनुरोध भी किया था परन्तु भाजपा नेता सरोज महापात्र का पैर में मोच आनें के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका. इस मौके पर भूदेव पाल, विश्वजीत पाल ,दिबेंदू पाल, भीम मुर्मू, प्रियरंजन पाल, प्रसेनजित पाल, असित पाल, मनसा पाल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button