कदमा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित
जमशेदपुर। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो और सथियों के द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन सोनारी सामुदायिक ग्राम विकास भवन कारमेल स्कूल के पीछे किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक स्वर्गीय सनातन मांझी को भी याद किया गया जो प्रति वर्ष इस कार्यकर्त्ता मिलन समाहरोह में उपस्थित हो के कार्यकर्त्ताओ का मनोबल बड़ाते थे, दुर्भाग्य से वे आज हमारे बिच नहीं है पिछले साल कोरोना के वजह से उनका स्वर्गवास हो गया था।
गोपाल महतो ने कहा कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते है, कार्यकर्त्ताओ का मनोबल बड़ाने के लिए हर साल झामुमो कार्यकर्त्ता मिलन समाहरोह रखते है, झामुमो एक कार्यकर्ता समर्पित पार्टी है कार्यकर्त्ताओ के कठोर परिश्रम के बदौलत ही आज झारखण्ड में झामुमो की सरकार है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगशलाई विधायक मगंल कालिंदी, आस्तिक महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, प्रमोद लाल, लालटू महतो, अरूण प्रसाद, महावीर मुर्मू,इंद्रजीत घोष,बलदेव भुइयाँ,बाबू मांझी, अरूण मुर्मू, कमलजित कोरगिल, नानटू सरकार, प्रितम हेमब्रम, नन्दू पाजी, अमृतलाल श्रीवास्तव, शामद, मनिल महतो,अंकित सिंह,राजेश महतो, चन्दन महतो,पप्पू यादव,सिंह, कृपाल सिंह, पम्मे, इंदरपाल सिंह,कमल सोय, अजय पंडित, पिन्टू रजक, शिव शंकर महतो, राकेश रजक, परेष डे, गोविंदा चालक, सोमनाथ मुखर्जी, रोकी सिंह सरदार, गणेश महतो, ज्योति लाल, बिजय महतो, अविनाश महतो, अनुपम महतो, कमलेश सिंह साथ में काफी संख्या में झामुमो नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।