FeaturedJamshedpur
झारखंड अन्दोलनकारीयो को एक समान पेंशन दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
रांची-झारखंड अन्दोलनकारी का एक प्रतिनिधि मंडल झामुमो के केंद्रीय सदस्य शंकर चंन्द्र हेम्ब्रम के नेतृत्व मे 11विधायको का हस्ताक्षर युक्त 13 सुत्री मांग पत्र मंत्री चंपई सोरेन के उपस्थिति मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यलय मे भेंट कर सोपा । कोल्हान के सभी विधायक के साथ साथ विधायक मथुरा प्रसाद माहतो , लोबिन हेम्ब्रम ने भी हस्ताक्षर किए । मांग पत्र मे झारखंड अन्दोलनकारीयो को एक समान पेंसन ,आंदोलन के दरमियान ऐसे लोग जो अन्दोलन मे थे मगर उनपर केस नहीं हुआ ग्राम सभा के द्वारा चिन्हित कर भेजे गए सभी लोगों को सम्मान ओर पेंशन दिया जाए आदि मांगे शामिल है ।