समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने श्राद्धकर्म के लिए राशन समाग्री मुहैया कराई
घाटशिला;समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ सुनिता देवदूत सोरेन ने मुसाबनी प्रखण्ड के फोरेस्ट ब्लोक पंचायत अंतर्गत बाड़ेदा में जरुरतमंद पुदी मार्डी की बेटी बालही मार्डी की श्राद्धकर्म के लिए राशन समाग्री की मदद की । आपने टीम के सदस्यों से सूचना मिली कि पुदी मार्डी बाड़ेदा के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र के रहने वाले अपनी बेटी की श्राद्धकर्म के लिए राशन सामग्री का सहयोग की जरूरत है, क्योंकि वह दैनिक मजदूरी कर परिवार का गुजारा कर रहे थे। पिछले दो वर्षों से लाकडाउन से उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी थी, जिसके कारण अपनी बेटी का श्राद्धकर्म कराने में असमर्थ थी। इसकी सूचना मिलते ही समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ सुनिता देवदूत सोरेन ने जरुरतमंद पुदी मार्डी को उनके बेटी की श्राद्धकर्म के लिए अपने सौजन्य संतोष मुर्मू जी के द्वारा उनके घर जाकर राशन समाग्री उपलब्ध कराई । पुदी मार्डी डॉ सुनिता देवदूत सोरेन के द्वारा राशन समाग्री प्राप्त कर खुश हुए एवं डॉ सुनिता देवदूत सोरेन के टीम को धन्यवाद दिये । मौके पर संतोष मुर्मू जी , बुधराम सुन्डी, मान्टु बारी , बाबुलाल मार्डी ,मानी बारी ,सोलमा मार्डी ,और मायनो मार्डी आदि ग्रामीण भी मौजूद थे।