बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर दिल्ली पैदल जा रहे हैं आंदोलनकारी आश्वासन मिलने पर वापस लौटे, हुआ स्वागत
जमशेदपुर । बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बंद पड़े काम को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर पानी के लिए जमशेदपुर से दिल्ली पदयात्रा कर रहे आंदोलनकारियों की मांग पूरा होने पर जमशेदपुर वापस आने पर ग्राम प्रधान द्वारा आंदोलनकारी सुबोध झा को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित करते हुए। ग्राम प्रधान द्वारा अलग-अलग टोलियां को अलग-अलग स्थानों पर सम्मानित करते हुए। बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को उतारने वाले सुबोध झा ने कहा जब तक बात बड़ा पुल नहीं एवं गोविंदपुर के समान घर घर पाइप लाइन के माध्यम से पानी नहीं आ जाता है। आंदोलन जारी रहेगा आप सभी लोग सांसद बिद्युत बरन महतो का सम्मान करें जिन्होंने इस मामले को भी लोकसभा उठाकर पद यात्रियों का सम्मान किया है । और इस योजना को उतारने के लिए सांसद महोदय दृढ़ संकल्पित है। हम सभी आंदोलनकारी भी इस आंदोलन को करते रहेंगे। जब तक बागबेड़ा कीताडीह घाघीडीह करंडी ह परसुडीह के घर-घर पानी 113 गांव 21 पंचायत और रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों में 23 किलोमीटर पाइप बिछा कर पानी की व्यवस्था घर घर नहीं हो जाती है। यह आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही मित्रों इस योजना में हुए लूट खसोट मैं संलिप्त दोषी कोई भी लोग शामिल है उन पर कार्यवाही नहीं हो जाती है और घर-घर पानी जब तक प्राप्त नहीं हो जाता है ।तब तक ग्राम वासियों से भी आग्रह है ,कि हम लोग को सम्मानित ना करें पानी आने के बाद ही हम सभी सम्मान के लायक हैं। 3 महीना के अंदर अगर काम का शुभारंभ नहीं होता है। आप सभी ग्रामवासी इस आंदोलन में आंदोलनकारियों का साथ दें।