कांग्रेस नेता बैजू मुखी को कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया
जमशेदपुर। शहर के लोगों ने कांग्रेस नेता और समाजसेवी बैजू मुखी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी। विदित है कि दिनांक 2 अगस्त 2021 को समाजसेवी तथा समाजहित के लिए मुखर एवं बेबाकी से अपने बातों को रखने वाले ब्रह्मानंद अस्पताल तमोलिया जमशेदपुर मे इलाजरत कांग्रेस पार्टी के नेता Baiju mukhi का देर रात उनका निधन हो गया वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर संसार को त्याग दिए यह त्याग सिर्फ आज ही नहीं बल्कि उन्होंने हर जरूरतमंद लोगों क सहायता एवं सहयोग करने के उद्देश्य से जमशेदपुर वासियों एवं हर एक समुदाय से बिलॉन्ग करने वाले लोगों को मदद करना ही एकमात्र उद्देश्य रहता था वह एमएलए तो नहीं थे किंतु एमएलए से अधिक कार्य करने की क्षमता जरूर रखते थे जिस कारण जमशेदपुर वासियों के लिए को जननायक एवं लोकप्रिय माने जाते रहे आज समाज को ऐसे कर्मठ नेता एवं सब का ख्याल रखने वाले व्यक्तित्व एवं नेतृत्व की आवश्यकता है ताकि दलित गरीब एवं अंतिम पिछड़ा व्यक्ति तक लाभ एवं सहयोग पहुंचाया जा सके जिससे समाज भला एवं ईश्वर की नजर में नेक कार्य समझा जा सके वे बहुत ही संघर्षशील एवं कर्मठ व्यक्तित्व के धनी थे।
आज दिनांक 4 अगस्त 2021 को अंतिम शव यात्रा समय दिन के लगभग 12:00 बजे उनके bistupur क्वार्टर आवास बिष्टुपुर से तिलक पुस्तकालय ठक्कर बाबा क्लब हाउस धातकीडीह हरिजन बस्ती लोगों के लिए Baiju mukhi जी का शव यात्रा निकाली गई इस शव यात्रा एवं अंतिम दर्शन के लिए समाजसेवी श्री बच्चे लाल भगत अपने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ पार्वती घाट बिष्टुपुर पहुंचे जहां Baiju mukhi के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम विदाई दिए इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक एव भू राजस्व मंत्री श्री दुलाल भुइयां कांग्रेस पार्टी क श्री आनंद बिहारी दुबे पूर्व जिला अध्यक्ष श्री नटू झा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के कोषा अध्यक्ष हरि कुमार मुखी श्री राकेश कुमार झा एवं कई गणमान्य व्यक्ति अंतिम शव यात्रा में शामिल हुए।