विधायक श्री सरयू राय ने भाजमो बिरसानगर मंडल अंतर्गत स्थानीय समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की ।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा बिरसानगर मंडल स्थानीय समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में भाजमो बिरसानगर मंडल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के माननीय विधायक श्री सरयू राय उपस्थित हुए और उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए । श्री राय ने जोनल वॉइस सभी समस्याओं कि जानकारी ली और समाधान के लिए सार्थक पहल करने के कहा साथ ही उपस्थित सदस्यों से जमीनी स्तर पर सभी जनहित के कार्यों को ससमय निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया । बैठक में मुख्य रूप से पूर्वी विधानसभा के संयोजक श्री अजय सिन्हा, मंडल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, युवा मोर्चा जिला महामंत्री काशीनाथ प्रधान, ओम प्रकाश ठाकुर, कृति बास गोप, राजन गोराई, सुभाष लोहार ,धर्मेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र मालाकर, राजेंद्र सिंह, सुबोध रविदास, शंभू दास, दुबराज बेसरा, उदय कुमार बिनेट सहित अन्य उपस्थित थे।