FeaturedJamshedpur

उपायुक्त ने राजस्व वसूली में कहा की 5 दिनों में तेजी लाते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करें

जमशेदपुर। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। उपायुक्त द्वारा सबसे पहले आंतरिक संसाधन से सरकार को होने वाले राजस्व प्राप्ति की जानकारी ली गई तथा विभागवार राजस्व वसूली कार्य की समीक्षा की गयी। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा मिले लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें एवं आंतरिक संसाधन से राजस्व को बढ़ायें। कई विभागों के राजस्व संग्रहण पर उपायुक्त ने सन्तुष्ट जाहिर की तथा पिछड़ रहे विभागों को शेष 5 दिनों में राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि राजस्व संग्रहण जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली का अहम हिस्सा है, इसे पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने पदाधिकारियों को कर भुगतान करने के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया ।

उपायुक्त द्वारा राजस्व संग्रहण में पिछड़ रहे सेल्स टैक्स विभाग के जमशेदपुर, सिंहभूम तथा आदित्यपुर सर्कल के पदाधिकारियों को डिफॉल्टरों की सूची जारी करने का निर्देश दिया गया । मौजूदा वित्तीय वर्ष के राजस्व संग्रहण में मानगो नगर निगम द्वारा 101%, जुगसलाई नगर परिषद 97%, जेएनएसी 95%तथा चाकुलिया नगर निकाय 100%, सेल्स टैक्स अर्बन सर्कल 108%, विद्युत प्रमंडल (जमशेदपुर 104%, घाटशिला 95%, मानगो 207%), कृषि विभाग 141% द्वारा राजस्व संग्रहण में अच्छी उपलब्धि दर्ज की गई है । वहीं परिवहन विभाग 98 %, निबंधन 77%, उत्पाद विभाग 87% का भी बेहतर प्रदर्शन रहा । बैठक में उपायुक्त द्वारा निलाम पत्रवाद की विस्तृत समीक्षा की गई तथा नियमित रूप से निलाम पत्रवाद से संबंधित सुनवाई करते हुए लंबित केस के निष्पादन का निर्देश दिया गया।

बैठक में निलाम पत्र पदाधिकारी बी. महेश्वरी, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र, सभी नगर निकाय पदाधिकारी, सहायक आयुक्त उत्पाद, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सेल्स टैक्स विभाग के पदाधिकारी तथा अन्य सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button