FeaturedJamshedpur

डीमना मुख्य सड़क स्थित जितेंद्र शर्मा के मकान में घुसा अपराधी पति के जाते ही पत्नी को पर किया जानलेवा हमला

जमशेदपुर; मानगो, डिमना मुख्य सड़क पारस नगर ग्रामीण बैंक के समीप रहने वाले जितेंद्र शर्मा के घर प्रातः 5:00 बजे अपराधी रड लेकर घुस गए ।अलमीरा तोड़कर चोरी का प्रयास करने लगे। अलमीरा टूटने की आवाज सुनते ही जितेंद्र शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा की नींद टूट गई। जब पत्नी सुनीता शर्मा अपराधी को देख हल्ला करने लगी तो अपराधी ने रड से सुनीता शर्मा के माथे में अनगिनत प्रहार किया। मामले की जानकारी जितेंद्र शर्मा ने भाजपा नेता विकास सिंह को दिया भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी मानगो थाना में देखकर सुनीता शर्मा का इलाज कराने के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे । सुनीता शर्मा ने बताया कि अपराधी इतना बेदर्दी से माथे पर प्रहार कर रहा था कि रड टेढ़ा हो गया और अगर हाथ से मैं रड को नहीं रोकती तो मैं शायद इस दुनिया में नहीं रहती । इस घटना से जितेंद्र शर्मा का पूरा परिवार सदमे में है । पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं पुलिस प्रशासन का भय अपराधियों के जेहन में नहीं है जिसका परिणाम यह है कि प्रत्येक दिन अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं लोहे के रड के प्रहार से दायां हाथ जख्मी हो गया है जिसका एमजीएम अस्पताल में एक्सरे कर इलाज किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button