इंस्टिट्यूट फॉर सोशल डेमोक्रेसी जमशेदपुर इकाई के शोधकर्ताओं ने बैठक की
जमशेदपुर। इंस्टीट्यूट फॉर शोसल डेमोक्रेसी, जमशेदपुर ईकाई के द्वारा बोटा, बोड़ाम और सोनारी क्षेत्र के युवाओं के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में खास तौर पर शोध दल में शामिल युवाओं ने भागीदारी निभाई। विदित हो कि इन युवाओं को कला-संस्कृति और विशेष शिल्पकार समुदाय पर शोध करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। युवाओं ने बोड़ाम प्रखंड के अंधारझोर गांव के रुईदास समुदाय पर शोधात्मक दस्तावेज तैयार करने की योजना बनाई है। यह शोध कार्य क्षेत्रीय समन्वयक गौतम गोप के निगरानी और मार्गदर्शन पर करेंगे। इस आशय हेतु आज की बैठक शोध विधि और प्रक्रिया पर गहन चर्चा किया गया। बैठक के उपरांत साक्ची स्थित साप्ताहिक वाद्ययंत्र विक्रय स्थल का दौरा भी किया गया। बैठक में भारती कुमारी, मासुरी हांसदा, पूजा प्रमाणिक, सोमय लोहार, लक्ष्मी गोप, शांति और नन्दिता हाईबुरू आदि शामिल हुई थी।