FeaturedJamshedpurJharkhand

युवा काँग्रेस ने सदर प्रखण्ड प्रांगण मे लगाया जन सहायता केंद्र

चाईबासा। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम बाँकिरा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने सदर प्रखंड प्रांगण में लगाया जन सहायता केंद्र ।जन सहायता केंद्र लगाकर युवा कांग्रेस ने लोगों की समस्याएं सुनी और जिलाध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा ने कहा कि अब हर मंगलवार को आम जनता की समस्या के समाधान के लिए युवा कांग्रेस के पदाधिकारी प्रखंड कार्यालय प्रांगण में मौजूद रहेंगे ।जनता और पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित कर लंबित कार्यों को निष्पादन करने का कार्य युवा काँग्रेस करेगी।तत्पश्चात सदर अंचल अधिकारी गोपी उरॉंव की उपस्थिति में ग्रामीण कृषक जयदीप सुंडी को फलदार पौधा भेंट कर कृषि के प्रति प्रोत्साहित किया।तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी पारुल सिंह से मिलकर प्रखंड के द्वारा जनहित चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उनसे वार्ता की।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने युवा काँग्रेस के पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना जोकि कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिसमें अनुसूचित जनजाति,बीपीएल कोटी/दिव्यांग कोटि ,निसंतान एंव स्वंय सहायता समूह को 100% अनुदान में मुर्गी ,बकरा ,बतख ,सूकर ,बॉयलर कुकुट दिया जा रहा है। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने युवा कांग्रेस को फार्म उपलब्ध कराया और ज्यादा से ज्यादा आम जनता को इसका लाभ लेने हेतु आग्रह किया। तत्पश्चात मनरेगा के मेटों को दिए जा रहा है प्रशिक्षण के बारे में भी युवा काँग्रेस ने जानकारी प्राप्त करने के लिए मनरेगा के प्रशिक्षक से वार्ता की। मनरेगा प्रशिक्षक ने कहा कि सभी मेटों को जीवन ,जल ,जमीन के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है और सरकार द्वारा मनरेगा के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं का लाभ कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसके लिए भी रूपरेखा तैयार करने का प्रशिक्षण मेटों को दिया जा रहा है ।इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ,सांसद प्रतिनिधि शंकर बिरुली ,सांसद प्रतिनिधि सह बीस सूत्री सदस्य त्रिसानु राय, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिवकर बोयपाई, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संदीप सन्नी देवगम,सदर विधानसभा अध्यक्ष नारंगा देवगम ,पूर्व जिला महासचिव पूर्णचंद्र कायम, पूर्व उपाध्यक्ष सन्नी पाठ पिंगुआ,खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष आकाश कान्डेयांग,सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हांदसा,इंटक कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह तुबिड, युवा नेता सन्नी रॉबर्ट अंथोनी,अखिलेश होनहागा,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक विशाल प्रधान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button