FeaturedJamshedpurJharkhand

बर्मामाइंस एफसीआई में मना होली मिलन समारोह

जमशेदपुर । बर्मामाइंस स्थित एफसीआई परिसर में एफसीआई वर्कर्स यूनियन द्वारा होली मिलन समारोह मनाई गई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह शामिल हुए। होली मिलन समारोह में सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।
सोमवार को बर्मामाइंस स्थित एफसीआई परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर अबीर गुलाल उड़े। फगुआ और होली के लोकप्रिय गीतों पर झाल-मंजीरा और ढोलक की गूंज से समूचा वातावरण होली के रंग में सराबोर दिखा। होली मिलन समारोह में विशेष तौर पर आमंत्रित किए गए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह का आयोजकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उन्हें अबीर-गुलाल लगाकर और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि होली हमारी संस्कृति का बड़ा त्यौहार है जो आपसी भाईचारा कायम रखता है। उन्होंने एफसीआई वर्कर्स यूनियन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह की सराहना की और मजदूर हित में सभी से एकजुट होकर अपने अधिकारों को लेकर आवाज उठाने की बात कही। समारोह में शहर के स्थानीय कलाकार द्वारा होली और फगुआ के मनमोहक गीत गाए गए। जिस पर लोग झूमते दिखे। समारोह को सफल बनाने में एफसीआई वर्कर्स यूनियन के इम्तियाज अंसारी, श्रवन साहनी, कृष्णनंदन राय,राजकुमार,दिनेश साव, दिलीप महतो सहित युनियन के सभी सदस्य और कर्मचारी का अहम योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button