FeaturedJamshedpur

कायस्थ महासभा ने स्व सहाय की जयंती पर किया पौधरोपण

जमशेदपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. रविनंदन सहाय की जयंती को ‘ संकल्प दिवस ‘ के रुप में मनाया. सोनारी चित्रगुप्त भवन में सदस्यों की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष एके श्रीवास्तव ने पौधरोपण किया. मौके पर एके श्रीवास्तव ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. इस मौके पर महासभा के प्रदेश महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मोहन सिन्हा, प्रदेश मंत्री सह प्रवक्ता सुनील कुमार श्रीवास्तव, जमशेदपुर महानगर के महामंत्री श्याम बिहारी लाल, संजीव कुमार, बसंत कुमार श्रीवास्तव, कल्याणी शरण, महिला मोर्चा जमशेदपुर की अध्यक्ष प्रीति सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.

सभी ने संकल्प लिया कि स्व. रविनंदन सहाय द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर ही संपूर्ण कायस्थ समाज एक मंच पर लाया जाएगा. मंच संचालन अजय कुमार श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया.

Related Articles

Back to top button