FeaturedJamshedpur

योगी युथ ब्रिगेड ने मनाया जीत का जश्न कहा योगी की जीत देश को नयी दिशा देगी – देखे वीडियो


जमशेदपुर;योगी यूथ ब्रिगेड के बैनर तले उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, सम्पूर्ण भारत के हिन्दू ह्रदय सम्राट, गोरखपुर मठाधीश, महंत योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मे शानदार जीत दर्ज करने के उपलक्ष्य पर साकची बड़ा गोलचक्कर जेसीबी पर चढ़कर जोरदार नारा लगाया गया, मौक़े पर भव्य आतिशबाजी की गयीं सदस्यों के द्वारा एक दूसरे को अबीर – ग़ुलाल लगाया गया एवं आने जाने वाले लोगों के बीच 101 kg लड्डू का वितरण किया गया.


मौक़े पर मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष समरेश सिँह, परशुराम सिँह बागी, अखिलेश सिँह, सतीश गुप्ता, साकेत भारद्वाज, बलदेव सिँह, रवि सिँह, मनोज तिवारी, चिन्टू सिँह, रौनक सिँह, संतोष सिँह, श्रीकांत सिँह, मनोज माँझी, मुकेश गुप्ता, कुंदन यादव, यशवंत राय, प्रशांत बाजपयी, विशाल सिँह, मिथलेश साहू, महिला नेत्री अनीशा सिन्हा, सैकत सरकार, सुजीत सिंह, कृष्णमोहन सिंह, आशीष चन्द्रा, रंजन सिँह, अम्बिका प्रताप सिंह, लोकनाथ सिँह, अभिमन्यु सिँह, सन्नी शर्मा, प्रफूल चौधरी, मनीष चतुर्वेदी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button