FeaturedJamshedpurJharkhand
बाघुडिया में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
जमशेदपुर। वीर शहीद पूर्व सांसद सुनील महतो के शहादत दिबस पर घाटसीला विधानसभा के बागुड़िया पहुँचे झामुमो नेता आस्तिक महतो, लालटु महतो,गोपाल महतो, सूरज सिंह,सोमनाथ मुख़र्जी, राजेश झामुमो नेताओं ने बागुड़िया पहुंच के सर्व प्रथम शहीद सुनील महतो के शहीद स्थम्भ पर फूल माला पहना के श्रद्धांजलि दिये उसके पश्चात तीर धनुष प्रतियोगिता का उदघाटन किया एवं प्रतियोगिता में जीते प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर उत्साहित किये।