FeaturedJamshedpurJharkhand
बाराद्वारी में डॉ प्रकाश राय ने बहरेपन के प्रति किया जागरूक
जमशेदपुर। बाराद्वारी विश्व श्रवण दिवस पर बहरेपन की जागरूकता बहरेपन और श्रवण हानि रोकने के लिए जागरूकता फैलाने का बढ़ावा देने के मकसद से अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से बाराद्वारी स्थित नंदन अपार्टमेंट में जागरूकता चलाया गया , कमलेश ने बताया मोबाइल ज्यादा उपयोग करने से लोगों में सुनने की क्षमता एवं बहरेपन की समस्या उत्पन्न हो गई, विश्व श्रवण दिवस 2022 का थीम “जीवन के लिए सुनना , ध्यान से सुनना” , “To Hear for Life, Listen with Care” के माध्यम से शहर के जाने-माने (श्रवन विशेषज्ञ) ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच थैरेपिस्ट डॉ प्रकाश कुमार राय की मदद से जागरूकता फैलाने का कार्य किया। मौके पर एसआरके कमलेश, मौलाना अंसार खान, रीता सरदार, सुमित्रा पांडा, सागरिका, राजीव, अरशद खान इत्यादि शामिल हुए।