FeaturedJamshedpurJharkhand
श्री श्री गौरी शंकर मन्दिर कैरेज कलोनी में 24 घंटे अखण्ड कीर्तन
जमशेदपुर;श्री श्री गौरी शंकर मंदिर कैरेज कॉलोनी में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमलेश दुबे ने कहा कीर्तन टीम में महिला तथा पुरुष दोनों शामिल है व्यास मंडली गोलमुरी से ब्यास शर्मा जी ब्यास है कल दिनांक 2 मार्च दिन बुधवार को महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर बबलू महाराज बाबूलाल पारीक अजय मंडल अप्पू तिवारी अशोक शुक्ला अशोक उपाध्याय विजय चौधरी बी मोहनराव बाबू लंका अंकित पांडे ओमप्रकाश तिवारी सियाराम तिवारी सियाराम पांडे रमेश ठाकुर दीपू तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे ।